(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccination: 15 साल से ऊपर के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से होगा रजिस्ट्रेशन, CoWIN एप पर प्रावधान, जानें नई गाइडलाइन
Covid-19 Vaccination: कोविन के प्रमुख डॉ. आर.एस. शर्मा ने सोमवार को कहा, '15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.
Corona Vaccination For Teenagers: ओमिक्रोन के खतरे के बीच एक तरफ जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज गति से चल रही है तो वहीं दूसरी ओर 15 से 18 साल की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. उनके लिए टीके का विकल्प केवल 'कोवैक्सीन' होगा. अधिकारियों ने सोमवार को कहा यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है.
कोविन पोर्टल पर हो पाएगा रजिस्ट्रेशन
कोविन के प्रमुख डॉ. आर.एस. शर्मा ने सोमवार को कहा, '15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी नये दिशानिर्देशों के अनुसार उनके लिये टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा. दिशानिर्देशों के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक देने का क्रम दूसरी खुराक लगाये जाने की तारीख से नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा.
सरकार ने जारी की गाइडलाइन
तीन जनवरी से लागू होने वाले दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे. दूसरे शब्दों में, 'वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007' या उससे पहले है, वे टीकारण के लिये पात्र होंगे. इनमें कहा गया है कि लाभार्थी एक मौजूदा को-विन खाते के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण करा सकते हैं और मोबाइल फोन नंबर से नया खाता बना सकते हैं। यह सुविधा केवल सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी.
दिशानिर्देश के अनुसार, ‘‘ऐसे लाभार्थियों के लिए टीकाकरण के लिए विकल्प केवल कोवैक्सीन का होगा क्योंकि 15 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध टीका केवल यही है.’’ कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से तीसरी अतिरिक्त लगाई जा सकेगी.