कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में आज से देशभर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दी गई. इसके लिए जब पहली बार 28 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन हुआ तो महज चार घंटे में ही करीब 80 लाख लोगों ने अपना नाम टीके के लिए दर्ज कराया. लेकिन, कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया है. आइये जानते हैं देश के किन राज्यों में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को नहीं लग पाएगी वैक्सीन.
1-दिल्ली
सबसे पहले बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के वैक्सीनेशन की लाइन में ना लगें. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है हालांकि अभी तक दिल्ली सरकार को अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है. हमलोग वैक्सीन के लिए कंपनी से संपर्क बनाए हुए हैं.
2-महाराष्ट्र
कोरोना की सबसे बुरी मार झेल रहे महाराष्ट्र की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. लेकिन, राज्य सरकार लगातार वैक्सीन की कमी का रोना रो रही है. महाराष्ट्र में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को आज से वैक्सीन नहीं लग पाएगी. राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा- “केन्द्र सरकार राज्यों को वैक्सीन डिलीवर करने में विफल रही. तीसरे चरण की वैक्सीनेशन कल से शुरू हो रही है. लेकिन बिना वैक्सीन के कैसे वैक्सीनेशन की शरुआत करें? मोदी सरकार को इसका जवाब देना होगा.”
3-पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी 18 साल से ऊपर वालों का कोरोना का टीका आज से नहीं लग पाएगा. पश्चिम बंगाल की सरकार ने गुरुवार को कहा कि 18 से 44 साल वालों को टीका लगाने की शुरुआत राज्य सरकार की तरफ से उस वक्त की जाएगी जब वैक्सीन की डोज मिलेगी. 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीनेशन जारी रहेगी.
4-पंजाब
पंजाब में भी आज से 18 से ऊपर वालों को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, 'हमें टीके की पर्याप्त खुराकें नहीं मिल रही हैं. इसलिए हमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है. टीकाकरण के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में कर्मी और व्यवस्था है.'
5-बिहार
बिहार में भी आज से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन की नहीं लगाई जाएगी. राज्य में नीतीश की अगुवाई में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार है. लेकिन राज्य सरकार ने कहा कि उनके पास वैक्सीन की कमी है.
6-आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य में सितंबर से पहले 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन से नहीं लगाई जाएगी. राज्य सरकार ने आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अठारह साल से ऊपर को वैक्सीन लगाने में असमर्थता जताई है.
7-जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में भी आज से 18 से ऊपर के लोगो को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. यहां पर वैक्सीन की कमी का हवाला दिया गया है.
8-कर्नाटक
भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेश कर्नाटक में 18 साल से ऊपर के लोगों को आज से वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. राज्य सरकार ने कहा कि वैक्सीन अभी पहुंची ही नहीं है.
9-गोवा
गोवा में भी आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से वैक्सीन नहीं पहुंचने का हवाला दिया गया है.
10-ओडिशा
ओडिशा में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण आज से शुरू नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है और राज्य में टीकों की कमी है. एक अधिकारी शुक्रवार को यह जानकारी दी.
11-उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना वायरस रोधी टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रदेश में में 18-45 आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण आज से शुरू नहीं होगा. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने की निश्चित तारीख अभी मुश्किल है लेकिन यह एक सप्ताह बाद ही यह शुरू हो पाएगा.