Corona Vaccine: देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध ना होने के चलते आज लगभग 21 वैक्सिनेशन सेंटर बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी है. एक बार फिर राजधानी के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खासकर की कोविशील्ड के स्टॉक की शॉर्टेज चल रही है. इस महीने की 12 जुलाई से हालात बेहद खराब हो गए हैं और कई वैक्सीनेशन सेंटरों ने लोगों को अगली सूचना से पहले इन केंद्रों पर नहीं आने की सलाह दी है.
दिल्ली सरकार के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, "आज उपलब्ध कोवैक्सीन के स्टॉक में से केवल 20 प्रतिशत का ही पहली डोज देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वर्तमान में हमारे पास वैक्सीन का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध है. साथ ही वैक्सीन के नए स्टॉक को लेकर भी अनियमितता बनी हुई है." बता दें कि दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में भी वैक्सीन की शॉर्टेज बनी हुई है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 14 की सुबह तक कोवैक्सीन का बैलेन्स स्टॉक 2,46,340 डोज का था. वहीं कोविशील्ड का बैलेन्स स्टॉक 63,840 डोज था. बता दें कि दिल्ली में 763 जगहों पर 1,374 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. यहां रोजाना 2,26,552 वैक्सीन की डोज लगाने की श्रमता है.
इन केंद्रों पर आज नहीं लगेगी वैक्सीन
दिल्ली में आज जिन केंद्रों पर वैक्सीन नहीं लगेगी उनमें, मालवीय नगर गवर्न्मेंट बॉयज सेकंडेरी स्कूल, गार्गी सर्वोदय कन्या विद्यालय ग्रीन पार्क, मसीह मोठ सर्वोदय को-एड स्कूल, कौटिल्य सर्वोदय पंपोश एंक्लेव, SDMC मैदान गढ़ी, SDMC आदर्श स्कूल, गवर्न्मेंट को-एड सेकंडेरी स्कूल डाकपुर, फतेहपुर बेरी सर्वोदय कन्या विद्यालय, सर्वोदय कन्या विद्यालय सुल्तानपुर, गवर्न्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडेरी स्कूल छतरपुर, राष्ट्रीय विद्या मंदिर हाई स्कूल आर्य नगर, गवर्न्मेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय (बचन प्रसाद) टिगरी, गवर्न्मेंट बॉयज सेकंडेरी स्कूल टिगरी, ईशानी स्कूल साकेत, योगी अरविंद सर्वोदय स्कूल, सर्वोदय बाल विद्यालय, गवर्न्मेंट बॉयज सीनियर सेकंडेरी स्कूल नंबर 2 महरौली, गवर्न्मेंट बॉयज सीनियर सेकंडेरी स्कूल नंबर 3, SDMC मॉडल को-एड स्कूल शेख सराय, SDMC मॉडल बॉयज स्कूल हौज रानी, सर्वोदय कन्या विद्यालय (हकीकत राय) खानपुर और गवर्न्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडेरी स्कूल लाडो सराय शामिल हैं.
इनमें से ज्यादातर केंद्रों पर कोविशील्ड की डोज दी जा रही है.
यह भी पढ़ें