भारत की Covaxin और Covishield को 110 देशों ने दी मान्यता, केंद्र सरकार की अभी है ये कोशिश
Covaxin & Covishield: केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के साथ भी संपर्क बनाए हुए है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके.
Indian Corona Vaccine: दुनिया भर के 110 देशों ने भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. गुरुवार को एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "110 देशों ने COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता दी है."
अन्य देशों से भी बात जारी
केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के साथ भी संपर्क बनाए हुए है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी देश में भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता दे सकते हैं.
दरअसल, भारत में अभी तक सबसे ज्यादा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराकें लोगों को दी गई हैं, ऐसे में जिन देशों ने इन दोनों कोरोना रोधी टीकों को मान्यता नहीं थी है, उन देशों में इन टीकों की खुराक ले चुके लोगों के लिए यात्रा करना मुमकिन नहीं था. क्योंकि, कोरोना स्थिति को देखते हुए ज्यादातर देशों ने विदेशी यात्रियों के लिए उनके द्वारा मान्यता प्राप्त टीका लगे होने को अनिवार्य कर रखा है.
110 countries recognise COVID vaccines Covishield & Covaxin: Govt official
— ANI (@ANI) November 18, 2021
ऐसे कई देश हैं, जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर समझौता है. लेकिन, कई ऐसे भी देश हैं, जिनका वर्तमान में भारत के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है.
भारत में टीकाकरण
बता दें कि भारत में अभी तक कुल 115 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. इनमें से 76.19 करोड़ लोगों को पहली और 39.08 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई है. भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें-