Delhi Vaccination: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 1.87 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया. इसमें से 1.02 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली. को-विन पोर्टल के मुताबिक अब तक शहर में टीके की 1.69 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. पोर्टल के मुताबिक, अब तक दी गईं कुल खुराक में से 52.81 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


10 लाख से ज्यादा खुराक उपलब्ध


दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के पास शुक्रवार सुबह तक टीके की 10 लाख से अधिक खुराकें उपलब्ध थीं. इसमें से कोवैक्सीन की 2.78 लाख खुराक जबकि कोविशील्ड टीके की 7.39 लाख खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले पांच दिन में उपयोग हो जाएंगी. शहर में लगभग 1,029 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं जो प्रतिदिन लगभग टीके की 2.75 लाख खुराक लगा सकते हैं.


देशभर में अभी तक लगी 84 करोड़ से ज्यादा डोज


बता दें कि देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक कुल 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार 26 कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं. जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 2 हजार 393 लोगों को पहली कोरोना वैक्सीन और 21 करोड़ 86 लाख 15 हजार 633 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक लगाई गई है.


3 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव मामले


वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 23 हजार 72 को पार पहुंच गया है. जिसमें से अभी तक कुल 3 करोड़ 28 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में 3 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमण से अभी तक 4 लाख 46 हजार लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
Delhi Rohini Firing: स्पेशल सेल को पहले से था 'गोगी' पर हमले का अंदेशा, फिर भी कैसे हुआ कोर्ट रूम में फिल्मी अंदाज़ में शूटआउट?


Rohini Court Firing: कोर्ट के भीतर फायरिंग में गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने वकील की ड्रेस पहने हमलावर को भी मार गिराया, देखें वीडियो