COVID-19 Vaccine: राज्यों के पास अभी 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके उपलब्ध: स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID-19 Vaccine Dose: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी उपलब्ध है. अन्य 80 लाख खुराक उन तक अगले तीन दिनों में पहुंचेगी.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक वैक्सीन के 14.65 करोड़ डोज की खपत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने राज्यों को अब तक 15 करोड़ से ज्यादा (15.65 करोड़) टीके की खुराक दी हैं. इसमें से टीकों की बर्बादी सहित कुल 14.64 करोड़ खुराकों की खपत हुई है. यानी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1 करोड़ से ज्यादा टीके (1,00,47,157) लोगों को दिए जाने के लिए उपलब्ध हैं. राज्यों को अगले 3 दिनों में टीकों की 80 लाख से ज्यादा (86,40,000) और टीके मिल जाएंगे. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
मंत्रालय ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र को 27 अप्रैल 2021 (सुबह 8 बजे) तक कोविड टीके की कुल 1 करोड़ 58,62,470 खुराकें मिल चुकी हैं. इसमें से बर्बादी (0.22 फीसदी) सहित टीकों की कुल खपत 1 करोड़ 49 लाख 39 हजार 410 थी. मतलब राज्य के पास बची हुई 9 लाख 23 हजार 60 खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, कोविड के टीके की 3 लाख खुराकें अगले तीन दिनों में वितरित किए जाने के लिए कतार में हैं.
किस राज्य के पार कितनी डोज उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना खुराक का स्टॉक उत्तर प्रदेश के पास है. यूपी के पास 10.10 लाख खुराक उपलब्ध हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, झारखंड, कर्नाटका, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के पास वैक्सीन का सबसे ज्यादा स्टॉक बचा है.
वहीं वैक्सीन की बर्बादी भी बड़े स्तर पर हो रही है. लक्षदीप में सबसे ज्यादा 9.76 फीसदी वैक्सीन की डोज बर्बाद हुई है. इसके बाद सबसे ज्यादा वेस्टेज तमिलनाडु, असम, मणिपुर, हरियाणा, दादरा, पंजाब, बिहार, राजस्थान, नागालैंड, मेघालय में हुई है.
महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 लोगों की मौत