Coronavirus: 2 जनवरी से महाराष्ट्र के 4 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होने जा रहा है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हर सेंटर पर 25 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगाने के लिए चिह्नित किया गया है. ड्राई रन के लिए पुणे, नागपुर, नंदुरबार और जालना जिलों को शामिल किया गया है.


महाराष्ट्र के चार जिलों में कल से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन


महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक जिन जिलों में ड्राई रन किया जानेवाला है वहां पर 3 हेल्थ केयर सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर 25 लोगों को टीकाकरण ड्राइव के लिए चिह्नित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि हेल्थ सेंटर में वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम, एग्जामिनेशन रूम जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा इंटरनेट कनेक्टिविटी का भी इंतजाम करने का आदेश दिया गया है.


ड्राई रन के दौरान होनेवाली दिक्कतों से रूबरू होने की मंशा


केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से राज्य की राजधानी को कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन चुनने को कहा था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के ऐसे 4 जिलों को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए चुना जिससे आने वाले दिनों में राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने पर किसी तरह की दिक्कत ना हो. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार जिले का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यहां काफी दुर्गम इलाके हैं.


इसके अलावा इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी बेहतर नहीं है. लिहाजा यहां सेंटर बना कर यह देखने की कोशिश की गई है कि किस तरह सब कुछ सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सकता है. नागपुर को चुनने के पीछे की वजह शहरी और ग्रामीण जनसंख्या का मिश्रण है. सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को ड्राई रन के दौरान आने वाली दिक्कतों से राज्य सरकार को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों से मिले फीडबैक पर समस्याओं का जल्द से जल्द निबटारा करने की कोशिश की जाएगी.


देशभर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की, तैयारियों का लिया जायजा


New Year 2021: पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस तरह देशवासियों को नए साल पर दी शुभकामनाएं