Corona Vaccine Dry Run: दिल्ली के GTB अस्पताल में ICMR एडवाइजर ने ड्राई रन की दी जानकारी
पब्लिक हेल्थ ऑफिसर और ICMR एडवाइजर डॉ सुनीला गर्ग ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने राजधानी दिल्ली के GTB अस्पताल में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की जानकारी दी.
Corona Vaccine Dry Run: आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. पब्लिक हेल्थ ऑफिसर और ICMR एडवाइजर डॉ सुनीला गर्ग ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने वैक्सीनेशन का ड्राई रन और रजिस्टर्ड हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन का डेमो लगाते हुए दिखाया. उन्होंने बताया कि ड्राई रन पूरी तरह से असल वैक्सीनेशन की तरह ही किया गया है. रजिस्टर्ड लोगों को मैसेज के जरिए सेंटर पर बुलाया गया है.
GTB अस्पताल में चल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
उनका कहना है कि ड्राई रन से जुड़ी हर बात की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है. एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट जाने में कितना समय लग रहा है, इसको भी देखा जा रहा है. हमारे ट्रायल में अभी तक वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. पहली डोज लगाने के चार हफ्ते बाद दूसरी डोज लगाने के लिए बुलाया जाएगा. एस्ट्रोजेनिका की वैक्सीन हमारे ट्रायल में 70 फीसदी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ प्रभावी पाई गई है और हमें उम्मीद है बहुत जल्द टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- वैक्सीन पर अफवाहों से बचें कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, 'देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं. भारत की सरकार देश के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, पिछले साल के अंत में हमने ड्राई रन किया था उस समय जो सुझाव लोगों ने दिए थे, उन्हें इस बार शामिल किया गया है. हम लोग इसके लिए पिछले चार महीनों से तैयारी कर रहे हैं. आप लोगों ने इतना धैर्य रखा है थोड़ा और इंतजार कीजिए. ये भी पढ़ें-