Corona Vaccine Dry Run: पूरे देश की तरह जम्मू में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि सभी नागरिकों को करोना वैक्सीन चार स्तरों पर दी जाएगी. जम्मू के मुख्य सरवाल अस्पताल में ड्राई रन का जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनैंशल कमिश्नर अटल ढुल्लू ने निरीक्षण किया.
जम्मू कश्मीर में 3 जिलों के 10 अलग-अलग अस्पतालों में ड्राई रन
आज जम्मू कश्मीर में 3 जिलों के 10 अलग-अलग अस्पतालों में करोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जम्मू के मुख्य सरवाल अस्पताल में ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे अटल ढुल्लू ने बताया कि प्रदेश में करोना वैक्सीनेशन को चार अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी जानकारी दी कि पहले स्तर पर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा.
प्रदेश के नागरिकों को चार स्तर पर दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन
फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. टीकाकरण के तीसरे चरण में प्रदेश के सभी 50 साल से ऊपर बुजुर्गों को वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा. इसके अलावा तीसरे चरण में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिन्हें शारीरिक रूप से कुछ परेशानियां हैं जबकि चौथे और अंतिम चरण में प्रदेश की आम जनता को कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण का काम कब तक पूरा होगा यह इस बार यह इस बात पर निर्भर है कि जम्मू कश्मीर में कितनी वैक्सीन दी जाती है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के अलग-अलग अस्पतालों में टीकाकरण के लिए वेटिंग एरिया, वैक्सीनशन रूम की तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जो भी शख्स वैक्सीन लेने अस्पताल पहुंचेगा उसे पहले वेटिंग एरिया में इंतजार करना होगा. उसके बाद ही उसे वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा और अंत में उसे आधे घंटे तक निगरानी में रहना होगा.
भारत और यूके के बीच 8 जनवरी से फिर शुरू होंगी उड़ानें, हफ्ते में 30 फ्लाइट्स ही होंगी संचालित
जम्मू कश्मीर: पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फेंका ग्रेनेड, सात नागरिक घायल