Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया बोले- भारत में 50 फीसदी व्यस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
कोरोना के खिलाफ भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है.
Corona Vaccination: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है. बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 127.61 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत में वर्तमान में कोरोना के 99,155 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 6,918 रोगी स्वस्थ हुए हैं. वहीं देश भर में अभी तक कुल 3,40,60,774 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
24 घंटे में कोरोना के 8,895 नए मामले
बता दें कि बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 नए मामले सामने आए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.73 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.80 प्रतिशत है. अभी तक कुल 64.72 करोड़ सैंपल की जांच की गई है.बता दें कि देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीका लगाए गए, जिससे अभी तक टीके की 127.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चार मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका में नए वेरिएंट आने के बाद पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से देश में टीकाकरण की गति ने जोर पकड़ा है. नए वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने ‘चिंताजनक’ करार दिया है.
View this post on Instagram
प्रति दिन औसतन टीके की 59.32 लाख खुराकें
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में प्रति दिन औसतन टीके की 59.32 लाख खुराकें लगाई जा रही थीं जबकि मई में प्रति दिन औसतन 19.69 लाख खुराक लगाई जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि भारत की आबादी के करीब 84.8 फीसदी वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 50 फीसदी वयस्कों को दूसरी खुराक भी लग गई है.
UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में नया खुलासा, CCTV फुटेज ने खोली गड़बड़ झाले की पोल