Corona Vaccine : वैक्सीन वेस्टेज पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया शायराना जवाब, कहा-''वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता...'
Vaccination: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.
![Corona Vaccine : वैक्सीन वेस्टेज पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया शायराना जवाब, कहा-''वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता...' Corona Vaccine: Jharkhand's Health Minister gave a poetic reply on the vaccine wastage Corona Vaccine : वैक्सीन वेस्टेज पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया शायराना जवाब, कहा-''वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/c00dcc8dfe5b1d51a3895056ac7fcc4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccine: हाल ही में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों पर कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने का आरोप लगाया था जिसके जबाव में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम." दरअसल देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन और वेस्ट होने वाले टीकों पर सियासी बयानबाजी हो रही है.
हाल ही कांग्रेस पर आरोप लगाया गया था कि उनके राज्यों में टीकों की बर्बादी की जा रही है. अब इस आरोप के जबाव में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 62 लाख टीके बर्बाद हुए. बर्बादी वाले राज्यों में ओडिशा, गुजरात, असम, त्रिपुरा जैसे राज्यों का नाम शामिल है जो बीजेपी शासित है.
#WATCH | About 62 lakh vaccines wasted nationally...over 29 lakh wasted in Odisha, Gujarat, Assam, Tripura... and BJP-ruled states....: Jharkhand Health Minister Bana Gupta on vaccine wastage allegation against the state pic.twitter.com/kKTHYJlgQA
— ANI (@ANI) January 19, 2022
76 लाख लोगों को दी गई वैक्सीनेशन की डोज
इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. कल के वैक्सीनेशन के बाद देशभर में अबतक कुल कोविड वैक्सीनेशन कवरेज 158.88 करोड़ से अधिक हो गया है.
वहीं दूसरी तरफ देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए हैं और 441 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 15.13% है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं. कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे.
ये भी पढ़ें:
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर इतने दिनों तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)