Corona Vaccine Live Updates: कल से देशभर में लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

Coronavirus Vaccine Live Updates: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की खेप पहुंचना जारी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jan 2021 02:15 PM
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में 81 साइट पर वैक्सीन लगाई जाएगी, एक साइट पर 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी. एक सेंटर पर एक ही तरह की वैक्सीन लगेगी (कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से).
टीकाकरण के लिए सावधानियों पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में दोनों टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की विशेषताओं की जानकारी दी है. टीकाकरण के लिए सावधानियों के बारे में कहा गया है कि कोविड-19 टीका केवल 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही दिया जाना चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 टीकों और अन्य टीकों के बीच कम से कम 14 दिन का अंतराल लिया जा सकता है.
कोरोना महामारी, वैक्सीन रोलआउट और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक समर्पित चौबीस घंटे कॉल सेंटर -1075 भी स्थापित किया गया है.
कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की पर्याप्त मात्रा पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सक्रिय समर्थन के साथ सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंचा दी गई है. इन्हें आगे राज्य, केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा जिलों में वितरित किया गया है.
टीकाकरण कार्यक्रम को-विन का उपयोग करेगा, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो टीके स्टॉक, भंडारण तापमान और कोरोना वैक्सीन के लिए लाभार्थियों के व्यक्तिगत ट्रैकिंग की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म टीकाकरण सत्रों का संचालन करते हुए सभी स्तरों पर कार्यक्रम के प्रबंधकों की सहायता करेगा.
यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ सेवाओं से जुड़े फ़्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने के लिए होगा, ये कार्यक्रम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के फ़्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए ख़ास तौर पर चलाया जा रहा है.
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की खेप पहुंचना जारी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 93,500 टीके कोलकाता को आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना जिले को 47,000 और मुर्शिदाबाद को 37,500 टीके आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में सीएमओएच के एक संप्रेषण में कहा, ‘‘ टीके आवंटित करने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण के तहत 12 जनवरी सुबह पौने 10 बजे कोविन पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार खुराक का जिले वार आवंटन किया जाएगा.’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे ‘प्रत्येक स्थल पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण न करें.’’ मंत्रालय ने बताया, ‘‘ राज्यों को सलाह दी गई है कि वे 10 फीसदी आरक्षित/बर्बाद खुराकों और रोजाना प्रत्येक सत्र में औसतन 100 टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सत्रों का आयोजन करें. इसलिए राज्यों को सलाह दी जाती है कि प्रत्येक टीका केंद्र पर हड़बड़ी में तय सीमा से ज्यादा संख्या में लोगों को न बुलाएं.’’
बताया जा रहा है कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे. प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लाभार्थी होंगे.
भारत बायोटेक ने कहा कि टीके की खेप को गणावरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरू, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया है. भारत बायोटेक ने बुधवार को ब्राजील की कंपनी प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ भी कोरोना टीका आपूर्ति करने का एक समझौता किया.
स्वदेशी कोरोना टीका विकसित करने वाली दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि उसने देश के 11 शहरों में सफलतापूर्वक ‘कोवैक्सीन’ भेज दी है. कंपनी ने कहा कि उसने कोवैक्सीन की 16.5 लाख खुराकें सरकार को दान की हैं. भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, ‘‘55 लाख खुराकों का सरकारी ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने पहली खेप भेज दी है. इसमें हर शीशी में 20 खुराकें हैं.’’
कोरोना के टीकाकरण की वजह से 17 जनवरी को पोलिया का टीका नहीं मिलेगा. 16 जनवरी से देश में शुरू हो रहा है देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान.
दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या 89 से घटाकर 75 की गई है. 16 जनवरी को सिर्फ 75 सेंटर पर ही कोरोना का टीका लगेगा. दिल्ली सरकार की टीकाकरण कार्यक्रम के रोल आउट प्लान पर अहम समीक्षा बैठक. सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
पश्चिम बंगाल के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का एलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र ने फ्री वैक्सीन नहीं दी तो हम फ्री देंगे.
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के लिये निर्धारित केंद्रों की संख्या भी 89 की जगह अब 75 कर दी गई है.
दिल्ली को कल कोवैक्सीन टीके की 20,000 खुराक की खेप मिली हैं. यहां राजीव गांधी अस्पताल में तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है और 15 नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की टीकाकरण शुरू करने की योजना की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज पूर्वाह्न 11 बजे बैठक करेंगे.

बैकग्राउंड

Coronavirus Vaccine Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल कोरोना के टीकाकरण अभियान को पूरे भारत में रोलआउट का शुभारंभ करेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.


यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ सेवाओं से जुड़े फ़्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने के लिए होगा, ये कार्यक्रम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के फ़्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए ख़ास तौर पर चलाया जा रहा है.कोरोना महामारी, वैक्सीन रोलआउट और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक समर्पित चौबीस घंटे कॉल सेंटर -1075 भी स्थापित किया गया है.वैक्सीन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.



यह भी पढ़ें-

ड्रग्स केस: NCB ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया, UP के रामपुर में भी छापेमारी

ट्रंप पर दूसरी बार चलाया गया महाभियोग, बहुमत से सदन में प्रस्ताव पास

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.