Corona Vaccine: राहुल गांधी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार, कहा- जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगे, उनमें से आप भी एक
Corona Vaccine: टीकों की पिछले महीने उपलब्धता पर सवाल करने संबंधी गांधी के ट्वीट के जवाब में मांडविया ने कहा कि जुलाई में 13 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं और इस महीने इस मुहिम को और गति मिलने वाली है.

Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सरकार के टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि देश की टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है. मंत्री ने गांधी से कहा कि वह देश के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हर देशवासी की तरह गौरवान्वित महसूस करें.
टीकों की पिछले महीने उपलब्धता पर सवाल करने संबंधी गांधी के ट्वीट के जवाब में मांडविया ने कहा कि जुलाई में 13 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं और इस महीने इस मुहिम को और गति मिलने वाली है. मांडविया ने गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं, लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला. जनता से टीके लगाने की अपील नहीं की. मतलब आप टीकाकरण के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं. दरअसल टीके की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है.’
सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं।
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 1, 2021
लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला, जनता से वैक्सीन लगाने की अपील नहीं की। मतलब आप वैक्सीनेशन के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं।
दरअसल वैक्सीन की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है।
मांडविया ने कहा, ‘भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको (गांधी को) भी गर्व होना चाहिए.’ इससे पहले गांधी ने ‘व्हेयर आर वैक्सीन्स’ (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गई.’
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 60,15,842 खुराक दी गईं. राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली, इसीलिए दो दिन संसद की कार्यवाही में नहीं लिया हिस्सा- सूत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

