मुंबई: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज के लिए सभी केंद्रों पर टीकाकरण बंद रहेगा. बीएमसी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. बीएमसी ने कहा है कि रविवार होने की वजह से आज शहर के सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. जबकि सोमवार के लिए जानकारी साझा कर दी जाएगी.
इसको लेकर बीएमसी ने ट्वीट किया है, ‘’प्रिय मुंबईकर, कल किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा. आशा है कि आप सभी का रविवार शानदार रहे. सोमवार का विवरण इस हैंडल और संबंधित वार्डों द्वारा भी साझा किया जाएगा.
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि मुंबई में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण नहीं रोका जा रहा है. नगर निकाय के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, "रविवार होने की वजह से टीकाकरण नहीं होगा."
मुंबई में सामने आए 1,283 नए मामले
मुंबई में 1,283 नए मामलों और 52 लोगों की मौत के साथ अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,95,483 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,516 हो गई है. वहीं पुणे जिले में शनिवार को 3520 और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 992436 हो गई है जबकि 92 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जिले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15995 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 26,133 नए मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों कोरोना के 26 हजार 133 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से 682 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 55,53,225 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 87,300 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. 40,294 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,11,095 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Lockdown: बिहार में 5 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, 24 घंटे में मिले सिर्फ 4,375 नए संक्रमित