Corona Vaccine: PM मोदी ने 150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर दी बधाई, कहा- टीकाकरण अभियान ने बहुत सारी जिंदगियां बचाई है
Vaccination Drive: प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीकाकरण के मोर्चे पर आज का दिन उल्लेखनीय रहा. 150 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने पर देशवासियों को बधाई."
![Corona Vaccine: PM मोदी ने 150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर दी बधाई, कहा- टीकाकरण अभियान ने बहुत सारी जिंदगियां बचाई है Corona Vaccine: PM Modi congratulates on crossing 150 crore dosage mark, says - Vaccination campaign has saved many lives Corona Vaccine: PM मोदी ने 150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर दी बधाई, कहा- टीकाकरण अभियान ने बहुत सारी जिंदगियां बचाई है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/aa6689805ed3459528525a3be6962ec6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccine Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) में 150 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि इसकी वजह से कई जिंदगिया बचाया जाना सुनिश्चित किया जा सका.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीकाकरण के मोर्चे पर आज का दिन उल्लेखनीय रहा. 150 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने पर देशवासियों को बधाई. हमारे टीकाकरण अभियान ने बहुत सारी जिंदगियों को बचाना सुनिश्चित किया है. साथ ही साथ हमें कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करते रहना है.’’
A remarkable day on the vaccination front! Congratulations to our fellow citizens on crossing the 150 crore milestone. Our vaccination drive has ensured that many lives are saved. At the same time, let us also keep following all COVID-19 related protocols.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2022
उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और कहा, ‘‘हम अपने चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, नवोन्मेषकों और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हैं.’’
India is grateful to all those who have been working to make our vaccination drive a success. We thank our doctors, scientists, innovators and the health care workers who are vaccinating the people. I urge all those eligible to get their shots. Together, let’s fight COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2022
लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील
प्रधानमंत्री ने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर ही कोविड-19 को परास्त करना है. इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है क्योंकि शुक्रवार को देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 150 करोड़ से अधिक हो गई. देश में कोविड-19 टीके की खुराक देने का 100 करोड़ का आंकड़ा 21 अक्टूबर को हासिल किया गया था जिसके बाद देश के कई हिस्से में जश्न मनाया गया.
ये भी पढ़ें:
Weekend Curfew In Delhi: दिल्ली में 17 हजार से अधिक नए केस, शुरू हुआ 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)