Corona Vaccine for Kids: भारत में बच्चों की वैक्सीन की क्या स्थिति है? जानिए बच्चों को कब मिलेगा सुरक्षा कवच
COVID-19 Vaccine for Kids: अमेरिका के बाद यूरोप में भी 5 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरू, भारत में बच्चों को कब मिलेगा सुरक्षा कवच?
Kids Corona Vaccine: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खोलने की योजना तो है लेकिन भारत में बच्चों को वैक्सीन लगाने का देश में कोई प्लान नहीं है. दुनिया के देशों ने अपने बच्चों को बचाने का प्लान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है, सवाल है कि भारत कब जागेगा? आइए अब बताते हैं कि भारत में बच्चों की वैक्सीन की क्या स्थिति है. चार वैक्सीन दौड़ में हैं.
- जायडस कैडिला की एनकोव को मंजूरी मिल चुकी है. इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को दिया जाना है. भारत सरकार ने एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.
- भारत बायटैक की कोवैक्सीन भी दौड़ में है. 2 से 18 साल तक के लिए वैक्सीन है. इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल चुका है.
- बायोलॉजिकल ई की कोरबिवैक की चर्चा है. ये पांच साल के बच्चों से 18 साल के युवाओं को लगनी है. प्रयोग के चरण में हैं.
- इसी तरह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स भी दौड़ में है. ये वैक्सीन दो से 18 साल की उम्र तक लगनी है. अप्रूवल का इंतजार है.
दुनिया में बच्चों की वैक्सीन
- दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है. ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू हो चुकी है.
- मॉडर्ना की वैक्सीन 12 साल से ऊपर के लिए है. दावा है कि इसका असर बच्चों पर हो रहा है.
- 12-17 साल के आयुवर्ग के लिए स्पूतनिक वी का ट्रायल जारी है.
- जॉनसन एंड जॉनसन भी 12 से 17 साल की उम्र के लिए वैक्सीन बना रहा है जिसका ट्रायल जारी है.
भारत में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 73 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (32) में है. इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 और पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ में 1-1 मामले हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi-NCR Air Pollution: आज भी सांस लेने लायक नहीं दिल्ली-NCR की आबोहवा, AQI 337 दर्ज, कल से सुधार के आसार