नई दिल्लीः दिल्ली में आज से पुलिस और सफाई कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की संख्या लगभग छह लाख है, जिनमें से 3.5 लाख कर्मियों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया है.
उन्होंने कहा कि शेष कर्मियों का पंजीकरण किया जा रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में अब सप्ताह में चार दिन के बजाय छह दिन टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण केन्द्रों की संख्या को भी 106 से बढ़ाकर 183 कर दिया गया है.
41 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि अभी तक देशभर में कुल 41 लाख 38 हजार 762 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं दिल्ली में हफ्ते में चार दिन के बजाय अब छह दिन कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. पहले बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टीकाकरण नहीं होता था. अब हफ्ते में छह दिन टीकाकरण अभियान चलेगा. राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. अब पुलिस और सफाई कर्मियों को इसकी खुराक दी जाएगी.
एक करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमित
फिलहाल देशभर में अभी तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 77 हजार के पार पहुंच गया है. वर्तमान में एक लाख 60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. अभी तक एक करोड़ 4 लाख 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण से एक लाथ 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः
NHAI के ठेकेदार ने 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बिछाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
बुजुर्ग और बीमारों को हरिद्वार कुंभ में ना जाने की सलाह, स्टेशन पर होगी विशेष जांच