Corona Vaccine Update India: दुनिया से कोविड-19 महामारी कभी खत्म नहीं होने वाली है, भारत में भी इससे संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं. इसे देखते हुए वैज्ञानिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए नेक्सट जेनेरेशन की वैक्सीन (Corona Next Generation Vaccine) पर लगातार काम कर रहे हैं. इसे लेकर रिसर्च जारी है. शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना से बचाव का टीका बनाने के लिए देश में बहुत सारे प्रयास चल रहे हैं.


COVID-19 वर्किंग ग्रुप NTAGI के चेयरपर्सन डॉ एनके अरोड़ा (Dr NK Arora) के अनुसार, "अगली पीढ़ी के टीके की पूरी अवधारणा यह है कि हमें बार-बार वैक्सीन की खुराक नहीं लेनी होगी. दूसरा यह है कि अगर हम नेक्सट जेनरेशन की वैक्सीन लेते हैं तो यह फिलहाल के वायरस स्ट्रेन से तो बचाएगा ही. साथ ही भविष्य के वायरस के नए स्ट्रेन से बचाव में भी बेहतर होगा और वैक्सीन से सुरक्षा लंबे समय तक बनी रहेगी."


कैसी होगी नेक्स्ट जेनरेशन की वैक्सीन


डॉ अरोड़ा ने कहा, नेक्स्ट जेनरेशन की वैक्सीन ऐसी हो जिसमें लोगों को भविष्य में आने वाले वायरस से बचाने की क्षमता होनी चाहिए. कुछ लोग स्ट्रेन-स्पेसिफिक वैक्सीन बना रहे हैं, तो कुछ बाइवैलेंट या दो तरह के वायरस को एक साथ मिलाने या चार तरह के वायरस को एक साथ मिलाकर वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इससे लांग टाइम के लिए लाभ हो. इसे बनाने में कुछ समय लग सकता है."


अगले कुछ महीने में मिल सकती है वैक्सीन


डॉ अरोड़ा ने भविष्य में अपेक्षित Covid19 टीकों के प्रकारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "भारतीय कंपनियों और शिक्षाविदों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और अगले कुछ महीनों में इसके बारे में और जानकारी मिलेगी. जैसा कि मैंने कहा, भारत हमेशा पूर्वाभ्यास करने और फिर खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा है. हम अगली पीढ़ी के टीकों के लिए पूरी सावधानी बरतते हुए काम कर रहे हैं. अन्य वैश्विक प्रयासों के अनुरूप, भारतीय कंपनियों और शिक्षाविदों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है. अगले कुछ महीनों में, हमें इसका रिजल्ट जरूर मिलेगा."


ये भी पढ़े:


कपिल सिब्बल के खिलाफ नहीं चलेगा अवमानना का मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट को लेकर की थी टिप्पणी


UP: सीएम योगी का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर बनेगा 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र'