Omicron Cases In India: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 358 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 114 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. इन 358 ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों में से 183 मरीजों का स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्लेषण किया है, जिसमें सामने आया है कि 91% मरीजों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी थी. वहीं 70% संक्रमित मरीजों में कोई लक्षण नहीं दिखा था.


183 अमिक्रोन मरीजों का विश्लेषण


121 मरीजों की विदेश ट्रैवल हिस्ट्री थी. यानी वो विदेश से लौटे थे, जो कि कुल मरीजों का 73% है, जबकि 44 संक्रमित मरीजों की कोई विदेश ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो विदेश से लौटे थे. वहीं, 18 के कॉन्टैक्ट को तलाशने की कोशिश की जा रही है. इनके बारे में जानकारी नहीं है कि ये ओमिक्रोन की चपेट में कैसे आएं. 


7 लोगों को कोई टीका नहीं लगा था


इन 183 ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों में से 87 फूली वैक्सीनेटेड थे. यानी इन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. इनमें तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें तीन डोज लगी थी. वहीं, सात ऐसे लोग हैं जिन्हें कोई टीका नहीं लगा था, जबकि दो लोग को एक टीका लगा था. इन 183 ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों में 16 एलिजिबल नहीं थे यानी वैक्सीन नहीं लगी, जबकि 73 लोगों का वैक्सीनेशन स्टेट्स की जानकारी नहीं यानी unknown हैं.


183 ओमिक्रोन केस में  39% महिलाएं हैं


183 ओमिक्रोन केस में  39% महिलाएं हैं, जबकि 61% पुरुष है. इसके अलावा 30% मरीजों में लक्षण थे, जबकि 70% को कोई लक्षण नहीं था. भारत के 17 राज्यों से अब तक 358 ओमिक्रोन संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 88 केस सामने आए हैं, जिनमें से 42 ठीक हो चुके हैं और 46 एक्टिव केस है. इसके बाद दिल्ली में 67 केस सामने आए हैं, जिनमें से 44 एक्टिव केस है और 23 ठीक हुए हैं.


राज्यवर ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले 
 
तेलेंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा और ओडिशा में 4, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 3-3 मामले हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2-2 मामले और चंडीगढ़, लद्दाख और उत्तराखंड में एक-एक मामले हैं.