Covid Message on Whatsapp: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के नए वेरिएंट BF.7 से अस्थिरता की स्थिति है. भारत में भी इस वेरिएंट के अब तक 4 मामले सामने आये हैं. कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सी गलत सूचनाएं भी फैल रही है. व्हाट्सअप पर वायरल हो रही एक खबर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपना स्पष्टीकरण दिया.
वायरल मैसेज के मुताबिक कहा जा रहा है कि कोविड के एक्सबीबी वेरिएंट से इन्फेक्टेड होने के बाद किसी को कफ और फीवर नहीं हो रहा है और लोग बीमार हो जा रहे हैं. ट्विटर पर इसके बारे में प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये सूचना भ्रामक है और ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.
क्या है सच्चाई?
चीन समेत दुनिया भर में तेजी से वायरल हो रहा BF.7 ओमिक्रोन वेरिएंट BA.5 का ही एक उप-वंश है जिसकी संक्रामक क्षमता दूसरे वेरिएंट्स से अधिक है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो ये वेरिएंट कोविड का टीकाकरण करा चुके लोगों को भी इंफेक्ट कर रहा है. इस वेरिएंट की संक्रामक क्षमता बहुत अधिक है और यह कम समय में ही लोगों को ज्यादा प्रभावित कर दे रहा है.
'चीन में मचाई है तबाही'
कोविड के नये वेरिएंट ने चीन के कई शहरों में अस्थिरता फैलाई हुई है. राजधानी बीजिंग सहित चीन के बाकी शहरों में इसकी वजह लो इम्युनिटि मानी जा रही है. जिसने कई लोगों को परेशान किया हुआ है.
भारत में क्या है स्थिति?
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने अक्टूबर में भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.
एहतियात बरतते हुए देश के कई हवाई अड्डों पर चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के नमूने औचक तरीके से लेकर कोविड-19 केस की जांच की जाएगी. देश के कई राज्यों ने भी कोविड से निपटने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
विश्व के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले अचानक तेजी से बढ़ने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमित पाए गए लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने को कहा है.