एक्सप्लोरर

कोरोना वायरस : देश में COVID-19 के 114 मामलों की पुष्टि, 13 लोग हुए ठीक, पढ़ें हर अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चार नये मामलों के साथ ओडिशा में एक, केरल में 23, लद्दाख में चार और जम्मू-कश्मीर में तीन संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.

13 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों में 17 विदेशी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि देश के 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

135 देशों के 1,53,517 लोग संक्रमित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से 135 देशों के 1,53,517 लोग संक्रमित हैं और 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

सोमवार को चार नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चार नये मामलों के साथ ओडिशा में एक, केरल में 23, लद्दाख में चार और जम्मू-कश्मीर में तीन संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

पीएम मोदी ने की डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा कोरोना वायरस से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले विभिन्न लोगों को अपने ट्वीट में टैग भी किया. हैशटैग ‘इंडिया फाइट्स कोरोना’ से संबंधित ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गए कदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से उनका मनोबल बढ़़ता है.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37 हुई

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने बताया कि चार और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है.

ओडिशा में पहला मामला आया सामने

ओडिशा के मामले की जानकारी देते हुए भुवनेश्वर में अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति शोधकर्ता है और हाल में इटली से आया था. अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज छह मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था. कोरोना वायरस मामलों पर राज्य सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ‘‘ उसकी हालत स्थिर है और अबतक कोई गंभीर लक्षण उसमें सामने नहीं आए है.’’

बागची ने बताया कि बुखार और सिर दर्द की शिकायत लेकर वह 13 मार्च को डॉक्टर के पास गया और अगले दिन अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि चूंकि यह व्यक्ति ट्रेन से दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचा इसलिए राज्य सरकार ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बागची ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को पृथक और निगरानी में रखा गया है.

मध्यप्रदेश में सदन की कार्रवाई स्थगित

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि उम्मीद के अनुरूप विधानसभा के पटल पर शक्तिपरीक्षण नहीं हुआ और कोरोना वायरस के चलते सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी. बीजेपी विधायकों ने 22 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देशानुसार शक्ति परीक्षण कराने की मांग की थी.

हालांकि, प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने देश में कोरोना वायरस के खतरे तथा इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया. हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने व्यापक जनहित में 26 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है, इस बीच देशभर में हजारों छात्रों को घरों तक सीमित कर दिया गया है और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं क्योंकि प्रशासन ने फ्लू जैसे लक्षण को फैलने से रोकने के लिए आपात योजना लागू की है.

कई राज्यों में जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंगपुल बंद

कई राज्यों में जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंगपुल और अन्य स्थानों को बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पटनी टॉप रिसॉर्ट को भी 31 मार्च तक के लिए बंद करने आदेश दिया है. जिलाधिकारी पीयूष सिंगला ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि पटनी टॉप का होटल प्रबंधन प्राधिकरण यह सुनिश्चित करे कि निर्देशों का अनुपालन हो.

राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर रोक

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजनीतिक बैठकें करने की अनुमति नहीं होगी.

देशभर के कारावासों में भीड़ को लेकर

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के कारावासों में भीड़ और अवसंरचना को लेकर स्वत: संज्ञान लिया. न्यायालय में वकीलों, वादियों और अन्य की थर्मल जांच की जा रही है. प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में जेल महानिदेशकों और मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किये. न्यायालय ने इन सभी को 20 मार्च तक यह बताने का निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थिति से निबटने के लिये क्या कदम उठाये गये हैं.

विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के प्रयास

इस बीच, विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान से 53 लोगों को लेकर एअर इंडिया का एक विमान सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचा और यात्रियों को राजस्थान के जैसलमेर रवाना कर दिया गया जहां पर उन्हें सेना द्वारा स्थापित पृथक केंद्र में रखा जाएगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ 53 भारतीयों (52 छात्रों और एक शिक्षक) का चौथा जत्था ईरान के तेहरान और शिराज से आ गया है. इसके साथ ही कुल 389 भारतीय अभी तक ईरान से भारत आ चुके हैं. ईरान में भारतीय दल और ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं.’’कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल है, जहां पर 700 से अधिक लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है और करीब 14 हजार लोग संक्रमित हैं.

लोगों के एकत्रित होने पर लगे प्रतिबंध

कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर लोगों के एकत्रित होने पर लगे प्रतिबंध के बावजूद कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सामूहिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस ने 79 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया. ये लोग लोकप्रिय रियलिटी कार्यक्रम के प्रतिभागी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे.

एक ब्रिटिश सहित दो लोगों को केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही रविवार को राज्य में कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है. इसके मद्देनजर केरल सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ‘‘ कड़ी तोड़ो’’ नाम से पहल की है.

अमरिंदर सिंह सरकार ने बेरोजगार एमबीबीएस डॉक्टरों से संपर्क किया

पंजाब सरकार ने सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस के चलते 30 सितंबर तक सेवाविस्तार देने का सोमवार को फैसला किया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सरकार ने बेरोजगार एमबीबीएस डॉक्टरों से संपर्क कर स्वयंसेवी आधार पर इस संकट से निपटने में मदद करने का अनुरोध किया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने समय पूर्व ही बजट सत्र समाप्त करने का फैसला किया

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा ने समय पूर्व ही बजट सत्र समाप्त करने का फैसला किया है. विधानसभा परिसर में सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुक्रवार को होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एहतियातन पहले ही कार्यवाही खत्म करने का फैसला किया गया है. इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी और विपक्षी पार्टियों के नेताओं से हिस्सा लिया.हालांकि, 26 मार्च को राज्य सभा सीटों के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान होगा।

ओडिशा चुनाव आयोग ने पंचायत उपचुनाव स्थगित किए कोरोना वायरस के चलते ओडिशा चुनाव आयोग ने पंचायत उपचुनाव स्थगित कर दिए हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि जिला परिषद की दो सीटों, छह सरपंचों, आठ पंचायत समिति सीटों और 84 वार्डों में 24 मार्च को होने वाले उपचुनाव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

आवास एवं शहरी विकास विभाग ने प्रशासन और स्थानीय निकायों को सभी सामुदायिक केंद्रों, चक्रवात आश्रय स्थल और अन्य इमारतों को बिजली पानी की सुविधा के साथ तैयार रखने को कहा ताकि उनका इस्तेमाल संदिग्धों को पृथक रखने में किया जा सके.

प्रशासन ने एहतियातन कई मंदिर बंद किए

प्रशासन ने एहतियातन प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और भुवनेश्वर के धौली स्थित शांति स्तूप को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया. पुरी स्थित जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर स्थित श्री लिंगराज मंदिर में भी पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रशासन ने हरीपुर दोला उत्सव, बरुनी स्नान सहित अन्य उत्सवों पर भी पाबंदियां लगाई है.

झारखंड में सिक्षण संस्थान 14 अप्रैल तक बंद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की. झारखंड विधानसभा में सोमवार को सोरेन ने कहा कि यह आदेश 17 मार्च से सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा कोचिंग संस्थान और छात्रावासों पर भी लागू रहेगा.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला: किसानों पर गोलियां, महिला की हत्या से बढ़ा तनाव
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला: किसानों पर गोलियां, महिला की हत्या से बढ़ा तनाव
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
'नहीं संभल रहा तो दिल्ली सरकार को दें जिम्मेदारी', कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP Southern Rising Summit 2024: भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर Congress, BJP, और DMK में तीखी बहसMaharashtra Elections 2024: आरक्षण पर अमित शाह Vs खरगे, किसकी होगी जीत? | BJP | CongressSuman Indori: DRAMA! Suman देगी अपने ससुर को वचन, हमेशा के लिए बंद होगा चाट भण्डार | SBSBollywood News: Singham Again का लड़खड़ाया बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन ,Kartik Aaryan क्या है रिएक्शन | KFH

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला: किसानों पर गोलियां, महिला की हत्या से बढ़ा तनाव
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला: किसानों पर गोलियां, महिला की हत्या से बढ़ा तनाव
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
'नहीं संभल रहा तो दिल्ली सरकार को दें जिम्मेदारी', कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी
उत्तर बनाम दक्षिण: भोजपुरी के चोली-लहंगा-चुनरी तक सिमटे अन्धकार युग में एक “मद्धिम” सी रोशनी
उत्तर बनाम दक्षिण: भोजपुरी के चोली-लहंगा-चुनरी तक सिमटे अन्धकार युग में एक “मद्धिम” सी रोशनी
RIL M Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते बड़ा नुकसान, क्या पहले नंबर से खिसक गई सबसे वैल्यूएबल कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते बड़ा नुकसान, क्या पहले नंबर से खिसक गई सबसे वैल्यूएबल कंपनी
दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
Embed widget