नई दिल्ली: मॉरीशस में फंसे 200 से ज्यादा मेडिकल के भारतीय छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. छात्रों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि हम 200 से ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स मॉरीशस के एसएसआर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने आए हैं. कोरोना वायरस के कारण अब यहां बंद के हालात हैं. हमारे पास ना मास्क हैं और ना सैनिटाइजर है. खाना भी खत्म हो चुका है. हम लोगों को सुरक्षित भारत जाना है. आपसे गुजारिश है कि आप कोई हवाईजहाज भेजें ताकि हम अपने घर पहुंच सकें.


बता दें कि भारत सरकार की कोशिश के बीच भी कोरोना वायरस का दायरा फैलता जा रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर देश में हर तरह से एहतियात बरती जा रही है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखा जा रहा है. अब तक देश में कुल 195 मामले सामने आए हैं, जिनमें 163 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं.


देश में इससे बचने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्क्रिनिंग की जा रही है. अब तक अलग-अलग एयरपोर्ट पर 14,31,734 पैसेंजर्स की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. वहीं अस्पतालों में इलाज कर रहे लोगों में 20 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.


कोरोना वायरस से अब तक देश में चार लोगों की मौत हो गई है.गुरुवार को पंजाब में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. 70 साल का यह व्यक्ति जर्मनी से लौटा था. अब तक देश में कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें कर्नाटक में एक 76 साल का व्यक्ति और दिल्ली में 68 साल की एक महिला शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक मौत की खबर मंगलवार को आई. डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 देशों में फैल चुका है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की सख्या बढ़कर 195 हुई


150 प्वॉइंट्स से ज्यादा उछाल के साथ खुला सेन्सेक्स, निफ्टी में भी देखी गई मामूली बढ़त