(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में दम तोड़ने की कगार पर कोरोना, 24 घंटे में 210 नए मामले, एक्टिव केस करीब 4 हजार
Corona in India: दुनियाभर में अबतक 65 करोड़ से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. 66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Corona Update: भारत में कोरोना वायरस दम तोड़ने की कगार पर है. बीते दिन देश में कोरोना 210 नए मामले सामने आए. अब एक्टिव मरीजों की संख्या और कम होकर 4,047 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,74,649) है.
केरल में संक्रमण से मौत के मामलों की सूची में एक और मामला जोड़े जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,654 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 181 मामलों की कमी दर्ज की गई है.
वैक्सीन के अबतक 219.96 टीके लगे
कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,39,948 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 1.19 प्रतिशत है. देशभर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
भारत में साल 2020 में था कोरोना कहर
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में कब-कब बढ़ा कोरोना का कहर
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान से सटी सीमा पर PAK रेंजर्स ने की फायरिंग, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब