महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 67,160 नए मामले, 676 लोगों की मौत
बात अगर कुल मामलों की करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 42,28,836 टोटल केस हैं. जबकि 34,68,610 लोग ठीक हो चुके हैं.
![महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 67,160 नए मामले, 676 लोगों की मौत corona virus 67160 new COVID19 cases 676 deaths were reported in Maharashtra in the last 24 hours mumbai महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 67,160 नए मामले, 676 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/4ab0c522c3ce276d3fbdecabcb8a78df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,160 नए मामले आए हैं जबकि 676 मौतें दर्ज की गई हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 63,818 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
अब राज्य में कुल 6,94,480 सक्रिय मामले हैं. जबकि 63928 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वहीं बात अगर कुल मामलों की करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 42,28,836 केस सामने आए हैं, जबकि 34,68,610 लोग ठीक हो चुके हैं.
67,160 new #COVID19 cases, 63,818 discharges and 676 deaths were reported in Maharashtra in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 24, 2021
Active cases: 6,94,480
Death toll: 63928
Total cases: 42,28,836
Total recoveries: 34,68,610 pic.twitter.com/8CRVohdcrM
वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी सरकार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 टीके और रेमडेसिविर इंजेक्शनों के संबंध में वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी. पवार ने पुणे में कोविड-19 हालात की समीक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है और राज्य में उनके लिये एक मई से टीकाकरण शुरू होगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने मुख्य सचिव सीताराम कुंते की अध्यक्षता वाली एक समिति के तहत कोविड-19 टीकों और रेमडेसिविर के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदर पूनावाला के साथ टीके के बारे में विस्तार से चर्चा की है.
पवार ने कहा, 'हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राज्य केन्द्र सरकार के साथ समन्वय और सहयोग से विदेशी निर्माताओं के टीके हासिल करे.'
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सख्त पाबंदियों के बावजूद खुलेंगी शराब की दुकानें, ये रहेगा वक्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)