COVID-19: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 6746 नए केस और 121 की मौत | पढ़ें राज्यवार आंकड़े
भारत में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. अब दिल्ली में 6 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
किस राज्य में कितने नए केस
दिल्ली: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6746 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 6154 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं 121 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 5,29,863 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5753 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके अलावा 4060 और लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं 50 और लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. राज्य में अब तक 17,80,208 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
केरल: पिछले 24 घंटों में केरल में 5254 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 6224 मरीज रिकवर हुए हैं और 27 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. केरल में अब तक 5,62,696 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल: पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3591 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 3726 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं 49 कोरोना मरीजों की जान गई है. बंगाल में अब तक 4,56,361 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
राजस्थान: पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना वायरस के 3260 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 2004 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं 17 लोगों की जान गई है. राजस्थान में अब तक 2,43,936 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 2557 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 2187 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 5,26,780 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
हरियाणा: पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 2279 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 2235 लोग रिकवर हुए हैं. इसके अलावा 25 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में अब तक 2,17,300 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
मध्य प्रदेश: पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में 1798 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में 1212 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 1,93,044 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में 1748 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 995 मरीज रिकवर हुए हैं और 19 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 2,23,436 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
कर्नाटक: पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1704 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 1537 मरीज रिकवर हुए हैं और 13 मरीजों की मौत हो गई है. कर्नाटक में अब तक 8,73,046 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
तमिलनाडु: राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1655 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 2010 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं और 19 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 7,69,995 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
गुजरात: पिछले 24 घंटों मे गुजरात में कोरोना वायरस के 1495 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 1167 लोग रिकवर हुए हैं. साथ ही 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. गुजरात में अब तक 1,97,412 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटों में राज्य में 1121 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 1631 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही 11 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 8,62,213 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
तेलंगाना: पिछले 24 घंटों में राज्य में 873 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 1296 मरीज रिकवर हुए हैं और 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. राज्य में अब तक 2,63,526 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
ओडिशा: पिछले 24 घटों में राज्य में 638 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 905 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 3,13,961 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
पंजाब: पिछले 24 घंटों में पंजाब में 679 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 497 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 1,46,346 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
बिहार: पिछले 24 घंटों में बिहार में 385 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 606 मरीज रिकवर हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुए है. इसके अलावा अब तक राज्य में 2,30,632 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: शाम में लगने वाले दो बाजारों में हुआ कोरोना के नियमों का उल्लंघन, 30 नवंबर तक बंद करने का आदेश