नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. रविवार को भारत में कोरोना के कुल मरीज मरीजों की संख्या 3,20,922 हो गई है. इस संक्रमण से अब तक 9,195 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 11,929 नए केस रिपोर्ट हुए है. लेकिन सबसे ज्यादा केस पांच राज्यों में. भारत में कुल मामलों में 69% केस सिर्फ पांच राज्यों में है.


ये पांच राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 69.06% कोरोना संक्रमण के मामले इन पांच राज्यो में है. जिसमे सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक
- महाराष्ट्र में कुल 1,04,568 केस रिपोर्ट हुए है जोकि कुल रिपोर्ट किए गए केस 32.58% है. देश में अकेले महाराष्ट्र से ही एक तिहाई केस आते है.
- इसके बाद दूसरे नंबर है तमिलनाडु, जहां कुल 42,687 केस रिपोर्ट हुए है. ये कुल केस का 13.30% है.
- तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहां 38,958 केस है जोकि कुल मामले का 12.13% है.
- गुजरात में कुल 23,038 केस रिपोर्ट हुए है और ये अब तक देश में रिपोर्ट हुए केस में 7.17% केस है.
- वहीं पांचवे नंबर पर राजस्थान है जहां 12,401 केस है और ये 3.86% है.


इन पांचों राज्यों में कुल 2,21,652 केस है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में ना सिर्फ सबसे ज्यादा केस है बल्कि संक्रमण से मौत भी इन्हीं राज्यों में ही मौत हुई है. वहीं देश में संक्रमण से हुई कुल मौत में 78.60% इन पांचों राज्य में हुई है.


- महाराष्ट्र में 3,830 मौत हुई है जोकि देश में हुई कुल मौत का 41.65% है.
- गुजरात में संक्रमण से 1,448 मौत हुई है, देश में हुई कुल मौत का 15.74% है.
- दिल्ली में 1,271 संक्रमण से मौत हुई है जोकि देश में हुई कुल मौत का 13.82% हैं
- वहीं तमिलनाडु में 397 मरीजों की संक्रमण से जान गई है जो कि देश में हुई कुल मौतों का 4.31% है.
- राजस्थान में अब तक के संक्रमण से मरीजों की मौत हुई है जो कि देश में हुई कुल मौतों का 3.06% है.


फिलहाल रोज़ काफी तेजी से नए मामले रिपोर्ट हो रहे है. पिछले 24 घंटे में 11929 नए मामले सामने आए है वहीं 311 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,62,378 ठीक हो चुके है. पिछले 24 घंटे में 8049 मरीज ठीक हुए है. देश में रिकवरी रेट 50.59% जबकि डैथ रेट यानी संक्रमण से मृत्यु दर 2.86% है.


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाने के दिए निर्देश


ABP न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, आदित्य ठाकरे ने 6 दिन के बच्चे के इलाज के लिए दिए एक लाख रुपए