नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश आ चुके हैं. चीन के वायरस प्रभावित क्षेत्र में रह रहे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया 31 जनवरी को अपनी फ्लाइट भेजेगा. चीन के वुहान में करीब 500 भारतीय रहते हैं. जिन्हें कड़ी निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को एक दानव बताया है. कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में हुबेई प्रांत में 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चीन में मौत का यह आंकड़ा 132 तक पहुंच चुका है.
कोरोना वायरस से चीन में 6000 लोग प्रभावित हो चुके हैं. चीन की चिंता इस बात पर भी है क्योंकि इस वायरस पर नजर रख रहे विशेषज्ञों ने चेतवानी दी है कि आने वाले 10 दिनों में कोरोना वायरस का हमला तेज हो सकता है जिससे स्थिति भयावक हो सकती है. इस चेतावनी के बाद लोग में दहशत देखी जा रही है. चीन की सरकार लगातार लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई है. चीन में इस वायरस का शिकार बनी पहली भारतीय महिला प्रीति माहेश्वरी की स्थिति में सुधार हो रहा है.
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि चीन में रह रहे लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए विमान पूरी तरह तैयार है. वुहान में रह रहे भारतीयों सें संपर्क बना हुआ है. अनुमान है कि एयर एंडिया भारतीयों को लाने के लिए बोइंग 747 का प्रयोग कर सकती है. उधर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चीन और अन्य देशों से आने वाले नागरिकों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं.
पंजाब के युवक में मिले लक्षण, उपचार शुरू
बेंगलुरू में चार संदिग्ध लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. विशेषज्ञ इन लोगों में वायरस के लक्षणों के आधार पर उपचार दे रहे हैं. देश में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कराई जा रही है. खबर है कि चीन से पंजाब लौटे 16 युवक संदिग्ध मिले हैं. जिसमें एक 28 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहीं हरियाणा में 7, पंचकूला और गुड़गांव में 2-2 मामले सामने आए हैं. इसके अतिरिक्त पानीपत, फरीदाबाद और नूंह में 1-1 मामला सामने आया है. इन सभी मरीजों के खून का सेंपल लेने के बाद जांच के लिए पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है.