नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से 323 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान भारत आ रहा है.चीन से आ रहा विमान दिल्ली में 9 बजकर 10 मिनट पर उतरेगा. कल ही 324 भारतीय वुहान से लौटे हैं. इन लोगों को दिल्ली के पास मानेसर और छावला में सेना की निगरानी में रखा गया है.
चीन से आने वाले इन लोगों में खबरों के मुताबिक छात्रों की संख्या सबसे अधिक है. सरकार ने निगरानी के लिए दो केंद्र बनाये है. पुरुषों को छाबला और महिलाओं को मानेसर कैम्प में रखा जाएगा. 280 पुरुष और 90 महिलाएं चीन से आ रही हैं.
चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. यहां इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,380 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. चीन के वुहान शहर में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है और यहां भारत के सैकड़ों लोग रहते हैं. ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को भारत सरकार ने एयर इंडिया के एक स्पेशल विमान को वुहान भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए भेजा था.
2 हफ्ते पहले तक चीन जाने वाले अभी अमेरिका नहीं जा पाएंगे
इससे पहले अमेरिका ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हाल के दो सप्ताह में चीन का दौरा करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए अपना दरवाजा बंद कर दिया है. ऐसे लोगों को अभी अमेरिका जाने की इजाजत नहीं होगी. कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने पहले ही ग्लोबल इमरजेंसी करार दे दिया है.
क्या है कोरोना वायरस
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) –सीओवी और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स-सीओवी) जैसे हैं.
क्या हैं लक्षण
आपको बता दें कि बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई इसके आम लक्षण हैं. जब कोई शख्स इसकी गिरफ्त में आता है तो ये वायरस उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को खत्म कर देता है और धीरे धीरे शरीर के अंग भी काम करना बंद कर देते हैं.
इस बीमारी से कैसे बचें
यदि आपने हाल में चीन की यात्रा की है (पिछले 14 दिनों के भीतर) या ऐसे शख्स से मुलाकात की है जो चीन से लौटा हो तो बाकी लोगों से अलग रहें, खांसने और छींकने के दौरान मुंह ढक लें. अगर किसी को सर्दी या फ्लू के लक्ष्ण दिखाई दें तो उससे दूरी बनाए रखें.
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 304 लोगों की मौत, 14,380 संक्रमित
चीनी अधिकारी ने बताया क्यों बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस: 323 भारतीयों को लेकर भारत आ रहा है एयर इंडिया का विशेष विमान, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेगा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Feb 2020 08:43 AM (IST)
चीन में फंसे भारतीयों के दूसरे बैच को लेकर एयर इंडिया का विमान थोड़ी देर में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. विशेष विमान से 323 भारतीयों को लाया जा रहा है.
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -