नई दिल्लीः पुरे विश्व को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही. देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1 हजार 3 सौ 47 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए दी जा रही दवा का सेवन करने से एक डॉक्टर की मौत हो गई है.
दरअसल असम के गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर उन्होंने कोरोनोवायरस रोगियों को दी जा रही मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन किया था.
हालांकि शीर्ष सरकारी चिकित्सा निकाय भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने COVID-19 रोगियों के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के लिए दवा की सिफारिश की है. इसके साथ ही ICMR ने COVID-19 को रोकने या ठीक करने की दवा का खुद पर इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी भी दी है.
सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन
लॉकडाउन की वजह से घर नहीं लौट पाए जैकी श्रॉफ, परिवार से दूर रहने पर हुए मजबूर