(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस: मुंबई में सब्जी, फल और अनाज सप्लायी करने वाली एपीएमसी मंडी हफ्ते में दो दिन रहेगी बंद
दरअसल पूरे महाराष्ट्र से किसान फल और सब्जी लेकर इस मंडी में आते हैं. मंडी में लोगों की बेहद भीड़ होती है जिसको कम करने के लिये ये निर्णय लिया गया है.
मुंबई: कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए और भीड़ कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार नये नये कदम उठा रही है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सब्जी, फल और अनाज की सप्लायी करने वाली नवीं मुंबई की सबसे बड़ी एपीएमसी मंडी को हफ्ते में दो दिन बंद रखने का निर्णयव लिया गया है. अब हफ्ते में गुरूवार और रविवार को ये मंडी बंद रहेगी.
दरअसल पूरे महाराष्ट्र से किसान फल और सब्जी लेकर इस मंडी में आते हैं जो मुंबई और उसके आसपास में सप्लायी की जाती है. इसकी वजह से इस मंडी में लोगों की बेहद भीड़ होती है जिसको कम करने के लिये ये निर्णय लिया गया है.
मंडी प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि हफ्ते में गुरूवार और रविवार को इस मंडी को बंद रखा जायेगा. इन दो दिनों में मंडी की साफ सफायी का काम किया जायेगा. लेकिन इस वजह से मुंबई में सब्जी और फलों की सप्लायी में किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिये निर्णय लिया गया है कि व्यापारी फोन पर आर्डर दे सकते हैं. उनका माल छुट्टी वाले दिन मंडी में आये बगैर उनके जगहों तक पहुंचाया जायेगा.