Corona Symptoms: कोरोना की दूसरी लहर में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, रोज आ रहे लाखों संक्रमित केस
अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी सामने आ चुका है, जो काफी घातक बताया जा रहा है.
![Corona Symptoms: कोरोना की दूसरी लहर में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, रोज आ रहे लाखों संक्रमित केस corona virus case in india symptoms prevention covid 19 vaccine Corona Symptoms: कोरोना की दूसरी लहर में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, रोज आ रहे लाखों संक्रमित केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08032323/corona-virus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. आलम तो ये है कि कोरोना वायरस के अब हर रोज एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षणों को ध्यान में रखना काफी जरूरी हो जाता है ताकि समय रहते इलाज हो सके.
देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के अब तक 1.28 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं देश में फिलहाल 8.87 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना के मरीज हैं. इसके अलावा 1.66 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 1.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.
हालांकि अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी सामने आ चुका है, जो काफी घातक बताया जा रहा है. अब देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले तेजी पकड़ चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षणों को जान लें.
मुख्य लक्षण -बुखार -सूखी खांसी -थकान
अन्य लक्षण -खुजली और दर्द होना -गले में खराश -दस्त लगना -आंख आना -सिरदर्द -स्वाद और गंध का पता न चलना -त्वचा पर चकत्ते बनना -हाथ और पैर की उंगलियों के रंग बदल जाना
गंभीर लक्षण -सांस लेने में दिक्कत -सांस फूलने की समस्या -सीने में दर्द या दबाव की समस्या -बोलने या चलने-फिरने में समस्या
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए करीब 60 हजार नए मामले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)