India Coronavirus: देश में कोरोना मामलों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. कोविड (Covid-19) मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 436 नए मामले दर्ज हुए हैं जो पिछले दिन के मुकाबले कम हैं. 27 अगस्त को 9 हजार 520 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं एक्टिव केस (Active Cases) की अगर बार करें तो ये आंकड़ा 86 हजार 591 पर पहुंच गया है.
कोरोना एक्टिव केस में भी गिरावट देखने को मिली है. पिछले दिन के मुकाबले 720 एक्टिव केस कम हो गए. 27 अगस्त को 87 हजार 311 थे जो अब घटकर 86 हजार 591 रह गए. अगर कोरोना वायरस से लोगों की मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
टीकाकरण की प्रक्रिया में आई तेजी
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 4,37,93,787 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जोरों पर चल रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट को देखें तो फिलहाल ये 2.70 प्रतिशत पर है. वहीं रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 2.93 प्रतिशत रही है. देश में टीकारण भी तेजी हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 201.21 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. वहीं, अब तक 88.50 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है और पिछले 24 घंटों में 3 लाख 22 हजार 551 लोगों के टेस्ट किए गए.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में राहत, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9 हजार मामले, एक्टिव केस 87 हजार के पार
ये भी पढ़ें: Delhi Covid News: दिल्ली में धीरे-धीरे नीचे आ रहा कोरोना का ग्राफ, पॉजिविटी रेट 4.49% पर पहुंचा