कोरोना वायरस: 6 अगस्त 2020 तक महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति, पिछले 24 घंटे में 11,514 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 11,514 नए मामले सामने आये है. जिनमे से महज मुम्बई में 24 घन्टे के भीतर 910 नये मामले सामने आये है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजो की संख्या 04 लाख 79 हजार 779 तक पहुंचा. 05 जुलाई की रोज राज्य में मरीजो की कुल संख्या 4,68,265 तक थी, जो पिछले 24 घन्टे में 11,514 मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद आज 4,79,779 (19.28 प्रतिशत) तक हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजो कीअब- तक कि कुल संख्या 1,46,305. वही अब - तक पूरे राज्य में 16,792 लोगों की हुई है मौत जिनमे से आज मुंबई में 24 घन्टे के भीतर 57 मौते हुई है.और अब-तक मुम्बई में कुल 6648 मौते हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 11,514 नए मामले सामने आये है. जिनमे से महज मुम्बई में 24 घन्टे के भीतर 910 नये मामले सामने आये है. आज कुल 316 मरीजो के मौत की जानकारी दी गई है. मुम्बई में आजतक कुल मरीजो की संख्या 1,20,150 तक पहुंच गई है.
महज मुम्बई में अब 20,546 मरीज एक्टिव बताये गये है. वही आज 10,854 मरीज ठीक होकर घर गए है.यानि कि अब ठीक होनेवाले मरीजो की कुल संख्या 3,16,375 तक पहुंच गई है. आज तक पूरे राज्य में 24,87,990 लोगो के नमूने में से 4,79,779(19.28प्रतिशत)लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
फिलहाल पुरे राज्य में तकरीबन 9,76,332 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया .वही पुरे राज्य में 37,768 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 65.94 प्रतिशत बताई गई है,स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में राज्य में मृत्य की दर-3.50 प्रतिशत है.