Coronavirus: दिल्ली में क्या है कोरोना के ताजा हालात? कितने हैं केस और कितनी हो गई कंटेनमेंट जोन की संख्या?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 757 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 622851 हो चुका है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर अभी थमा नहीं है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी अभी जारी है. इस बीच अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं अब दिल्ली में पिछले करीब चार महीने बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा दर्ज किया गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 757 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,22,851 हो चुका है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 939 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6,05,685 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव कोरना वायरस के मरीजों की संख्या 6713 हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 3335 मरीज हैं.
कितनी है डेथ रेट?
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 16 लोगों की मौत हुई है. चार सितंबर के बाद एक दिन में कोरोना के कारण मौत का यह सबसे कम आंकड़ा है. चार सितंबर को एक दिन में 13 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 10,453 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.01 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.68 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
कितने कंटेनमेंट जोन?
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 97.24 फीसदी हो चुकी है. यह अब तक की सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है. दिल्ली में 1.07 फीसदी एक्टिव मरीज हैं, यह रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर है. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4931 हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटें में 75210 कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में 83,51,048 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के असर में मददगार हैं ये फूड्स, स्वाद और गंध की क्षमता की वापसी में निभा सकते हैं भूमिका देश में कोने-कोने तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की आज से मेगा तैयारी, इन चार राज्यों में दो दिन तक चलेगा ड्राई रन