नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में अब 50 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मामले एक दिन में सामने आ रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के 1500 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1534 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इससे पहले दिन दिल्ली में 1515 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,54,276 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना के कारण मौत
वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कारण 9 लोगों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना के कारण 10,987 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 971 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. अब तक दिल्ली में 6,37,238 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है.
फिलहाल दिल्ली में 6051 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 16 दिसंबर के बाद एक दिन में संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उस दिन 1547 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब 1307 कंटेनमेंट जोन हैं.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस, आज करीब 37 हजार लोग हुए वायरस से संक्रमित