कोरोना वायरस से भारत की स्थिति दुखदायी, हमने किया है मदद का वादा: कमला हैरिस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को दुखदायी बताते हुए कहा है कि अमेरिका ने इस चुनौती का मुकाबला करने में उसकी मदद करने का वादा किया है.
![कोरोना वायरस से भारत की स्थिति दुखदायी, हमने किया है मदद का वादा: कमला हैरिस Corona virus crisis Indian situation we have promised help Kamala Harris america कोरोना वायरस से भारत की स्थिति दुखदायी, हमने किया है मदद का वादा: कमला हैरिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/11f9fe1601ad1a2527d876428e92d86b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को दुखदायी बताते हुए कहा है कि अमेरिका ने इस चुनौती का मुकाबला करने में उसकी मदद करने का वादा किया है.
हैरिस ने सिनसिनाटी, ओहायो में कहा, 'इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं है कि लोगों की जान जाने के संदर्भ में यह बड़ी त्रासदी है. जैसा मैंने पहले भी कहा है, एक बार फिर से कहूंगी कि हमने एक देश के तौर पर भारत के लोगों का समर्थन करने का उनसे वादा किया है.'
हैरिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, हमने डॉलर राशि के संदर्भ में वादा किया है, जो पीपीई और अन्य चीजों के मद में जाएगी लेकिन यह दुखद है. लोग जिस घोर पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसमें मेरी प्रार्थना उनके साथ है.
इससे पहले व्हाइट हाउस ने कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि के मद्देनजर भारत से यात्रा पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी. हैरिस ने कहा कि प्रतिबंध की खबर सार्वजनिक होने के बाद से उन्होंने भारत में अपने परिवार से बातचीत नहीं की है.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने कहा- सभी दलों की सहमति से कोरोना से निपटने की रणनीति बनाए केंद्र, कांग्रेस देगी साथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)