शिमला: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कांगड़ा, उना, सोलन और सिरमौर जिलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक रात्री कर्फ्यू लगेगा. इन चारों में जिलों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया.






हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए 72 घंटों के भीतर RTPCR टेस्ट करना आनिवार्य है. यह तय किया गया था कि यदि किसी ने RTPCR टेस्ट नहीं किया है, तो उसे14 दिनों के लिए अपने निवास स्थान में होम क्वारंटीन/आइसोलेशन में रहना होगा.


सीएमओ की ओर से कहा गया कि उनके पास आने के सात दिनों के भीतर खुद का टेस्ट कराने का विकल्प भी होगा और यदि टेस्ट निगेटिव आता है, तो उन्हें क्वारंटीन रहने की आवश्यकता नहीं है.


यह भी पढ़ें: UP Coronavirus Update: सामने आए 35614 नए केस, अब तक 11165 लोगों की हो चुकी है मौत