नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और इस हालात में सभी ट्रेने भी रद्द है. ऐसे में जिन लोगों ने टिकट काउंटर से किसी भी ट्रेन का टिकट कटाया है उनको घबराने की जरूरत नहीं है.


दरअअसल रेलवे ने रेल टिकट काउंटर से टिकट कटवाने वालों के लिए टिकट रिफ़ंड की सुविधा तीन दिन से बढ़ा कर तीन महीने कर दी गई है. वहीं जिन लोगों ने ऑनलाईन टिकट कराया था उनको भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. टिकट का रिफ़ंड उनके एकाउंट में अपने आप वापस आ जाएगा.


IRCTC ने कहा है कि ''ई टिकट को कैंसिल करने को लेकर कई शंकाएं सामने आई हैं. यूजर्स की तरफ से टिकट कैंसिल कराने की जरुरत नहीं है. इससे उन्हें कम रिफंड मिलेगा जिसे रेलवे द्वारा कैंसिल किया गया है. रेलवे द्वारा रिफंड अमाउंट यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा''.


गौरतलब है कि रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब भारत में इस वारयस से संक्रमित लोगों की संख्या 562 हो गई है. वहीं 11 लोगों की जान अब तक इस वायरस ने ले ली है.