मुंबई: मुंबई और नवी मुंबई से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 37 हो गई है. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है.


उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है. ’’चार नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई और मुंबई मेट्रोपालिटन क्षेत्र में कोविड-19 के मामले रविवार की संख्या नौ से बढ़कर 13 हो गयी है. इस बीच मुंबई नगर निकाय ने सोमवार से अगले दस दिनों तक शहर मे करीब 1200 होर्डिंग लगाकर कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरूकता संदेश प्रदर्शित करने का फैसला किया है.


इसी बीच कोरोना वायरस को मद्देनजर महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे ने कहा, ''हमने विश्वविद्यालयों से बात की है और कहा है कि राज्य में होने वाले सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दें. पंचायत और नगर निगम के चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते ही सिद्दिविनायक मंदिर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.''