नई दिल्लीः दुनिया के साथ साथ देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या आज बढ़कर 1613 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लोग सहयोग नहीं कर रहे, इसलिए संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं भारत में होंडा समूह की कंपनियों की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा होंडा इंडिया फाउंडेशन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए बुधवार को 11 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही है.
इस पहल के तहत होंडा सरकारी एजेंसियों को उच्चदाब वाले बैकपैक स्प्रेयर के 2,000 इकाइयों की तत्काल आपूर्ति करेगी. इसके अलावा कंपनी गरीबों को खाना भी मुहैया कराएगी. समूह ने एक बयान में कहा कि उसके सभी विनिर्माण संयंत्र स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध होंगे.
बता दें कि इससे पहले मशहूर उद्योगपति रतन टाटा कोरोना से लड़ने के लिए 1500 रुपये की सहायता राशी देने का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि टाटा ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि टाटा संस की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी.
Coronavirus: केंद्र ने कहा लोगों का पलायन रुका, SC ने कहा Fake News फैलाने वालों पर कार्रवाई हो |
क्या है Tablighi Jamaat कैसे करती है काम क्यों हजारों Muslims होते हैं Markaz Nizamuddin में इकट्ठा? | ABP Uncut