मुंबई: मुंबई के आर्थर रोड जेल में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह आर्थर रोड जेल में कोरोना वायरस संक्रमित कैदियों की संख्या अब तक कुल 158 हो गई है. इन 158 कैदियों के अलावा 26 जेल अधिकारियों को भी कोरोना हुआ है. 2 दिन पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा था कि आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों और 26 जेल कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
दरअसल इन कैदियों को मुंबई के माहुल गांव मे बने क्वॉरंटीन सेंटर ले जाना था पर जेल के अधिकारी जेल के कैदियों को माहुल में बने हुए क्वॉरंटीन सेंटर नहीं ले गए. अब आर्थर रोड जेल में ही क्वारंटीन फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है जहां सरकारी जे. जे. अस्पताल के डॉक्टर प्रतिदिन जेल में जाकर जांच करेंगे.
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून व सुव्यवस्था की वजह से और आवागमन, मेडिकल जैसे कारणों की वजह से जेल कैदियों को माहुल के क्वॉरंटीन सेंटर ना भेजकर आर्थर रोड जेल के सर्कल नंबर 3 और सर्कल नंबर 10 क्वॉरंटीन वार्ड बनाया गया है. आज जे.जे. हॉस्पिटल के 7 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने जेल में आकर कैदियों की जांच की.
इन कैदियों को कोरोना से रक्षा के अलावा पुलिस निगरानी भी जरूरी है. अंडर ट्रायल कैदियों में गंभीर अपराध के आरोपी भी हैं जिनपर हत्या या यौन शोषण का आरोप है. मुंबई का आर्थर रोड जेल ,शहर का सबसे बड़ा और हाई प्रोफाइल जेल है. जेल की क्षमता तो 800 के करीब है पर जेल में 2800 से अधिक कैदी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संकट के शुरुआती दिन में ही 1100 कैदियों को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया था.
मुंबई के आर्थर रोड जेल के अलावा मुंबई के भायखला इलाके में स्थित महिला कारागृह में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला का इलाज चल रहा है. महिला की उम्र 58 साल के करीब है और सांस लेने की तकलीफ़ हो रही थी.