(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए
कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.मेदांता हॉस्पिटल की ओर से बताया गया है कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया. 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमित गृह मंत्री अनिल विज को मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था.
कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह गुड़गांव के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हॉस्पिटल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी.
मेदांता हॉस्पिटल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया. एक सरकारी बयान के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि मंत्री निगरानी में रहेंगे और डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑक्सीजन पर उनकी हालत स्थिर रहेगी.
अनिल विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है
दुबे ने कहा कि विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी. स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भगवान की दया और दिन- रात डॉक्टरों के प्रयास तथा आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आईसीयू से बाहर निकलकर कक्ष में आ गया हूं. आप सभी का शुक्रिया.’’
जल्द ही ठीक होकर घर लौटने की उम्मीद
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है और वे जल्द ही ठीक होकर घर लौट जाएंगे. इसके अलावा, डॉक्टरों ने बताया कि वे अब पहले से अच्छे हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में जुटी हुई है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मेदांता हॉस्पिटल जाकर उनसे मुलाकात की थी.
15 दिसंबर को किया गया गया था मेदांता रेफर
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज को मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था. वे पहले पीजीआईएमएस रोहतक में एडमिट थे. उनकी हालत धीरे-धीरे और ख़राब होती जा रही थी और दवाइयों का भी असर नहीं हो रहा था. अनिल विज की सेहत में अब सुधार है.
ये भी पढ़ें :-
विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर
Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट