महाराष्ट्र और केरल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस संक्रमण, बीते पांच दिनों में 300 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, बीते 5 दिनों में महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. बता दें कि बीते पांच दिनों में महाराष्ट्र में 37 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 253 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अब भी टला नहीं है. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं कई शहरों में दोबारा से लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारों का कहना है कि अब स्थिति काबू में है और बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, कर्णाटक, पंजाब और गुजरात में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीते पांच दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को 5, 210 नए मामले सामने आए थे जबकि 18 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मंगलवार को 6,218 नए मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई. राज्य में 24 से 26 जनवरी तक क्रमशः 80, 56 और 48 लोगों की मौत हुई. बात करें कुल आंकड़ों की तो 24 फरवरी से लेकर 26 जनवरी तक कोरोना वायरस के कुल 37,270 नए मामले सामने आए, जबकि 253 लोगों की मौत हुई.
केरल में बीते पांच दिनों में आए 17 हजार से अधिक मामले
केरल में बीते 5 दिनों में कोरोना वायरस के क्रमशः 2,212, 4,034, 4,106, 3,677 और 3,671 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 5 दिनों में 75 लोगों की जाने गई हैं. बीते 5 दिनों में कुल 17, 700 मामले सामने आए हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि राज्य में बीते 5 दिनों में औसतन 3,540 दैनिक मामले सामने हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को आए 8 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए. महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामले बढ़कर अब 21,38,154 हो गए. अब तक 52,041 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के नए मामलों में से 40 प्रतिशत मामले मुंबई, पुणे, नागपुर और अमरावती के हैं. राज्य में अब तक 20,17,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 67,608 मरीज संक्रमित हैं.
देश में कोरोना के कुल मामलों पर एक नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 79 हजार 979 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 938 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 590 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें
चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना, बीजेपी के चुनावी रथों में तोड़फोड़