बीजिंग: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से विश्वभर में 34,800 से अधिक लोग संक्रमित हैं. वैश्विक स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने विभिन्न देशों में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या के आंकड़े  मुहैया कराए हैंं. चीन में 722 लोगों की मौत और 34,546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत समेत कुल 25 मामलों और मकाउ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है. अधिकतर लोगों की मौत मध्य हुबेई प्रांत में हुई है. हुबेई में ही कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर में सामने आया था.


बताया जा रहा है कि ये वायरस दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. हाल ही में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हांगकांग में हो गई थी. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को एक 34 साल के डॉक्टर की वुहान शहर में मौत हो गई.


चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस सेवेरे एक्ट्यू रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) का ही दूसरा रूप है. बता दें कि 2002-2003 में हांगकांग और चीन से इस बीमारी से 650 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 120 लोगों की पूरी दुनिया में मौत हुई थी. हाल ही में भारत सरकार ने भी चीन से आने वाले लोगों को लेकर अपनी ई-वीजा सुविधा पर अस्थाई रोक लगा दी थी.


कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से 65 लोगों की मौत हुबई में हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर चीन के वुहान शहर में देखने को मिला है. हुबई में सपोर्ट के लिए 2000 नर्सों को लगाया गया है.


देशों में पीड़ित लोगों के आंकड़े


जापान: 89


सिंगापुर: 33


थाईलैंड: 32


दक्षिण कोरिया: 24


ऑस्ट्रेलिया: 14


जर्मनी: 13


अमेरिका: 12


ताइवान: 16


मलेशिया: 15


वियतनाम: 13


फ्रांस : 6


संयुक्त अरब अमीरात: 5


कनाडा: 6


ब्रिटेन: 3


भारत: 3


फिलीपीन: 3 मामले, एक व्यक्ति की मौत


रूस : 2


इटली: 3


ब्रिटेन: 3


ब्रेल्जियम: 1


नेपाल: 1


श्रीलंका: 1


स्वीडन: 1


स्पेन: 1


कम्बोडिया: 1


फिनलैंड: 1


कोरोना वायरस: वुहान में एक अमेरिकी नागरिक की मौत, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 722 हुआ


पाकिस्तान: 14 साल की ईसाई लड़की की शादी को कोर्ट ने वैध ठहराया, कहा- पीरियड शरू हो चुके हैं