भोपाल में Coronavirus की दस्तक, एक पॉजिटिव केस आया सामने
एमपी में Coronavirus के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.रविवार को भोपाल में एक युवती कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है.
भोपाल: दुनिया के सामने मौजूदा वक्त की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना वायरस ने अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी दस्तक दे दी है. यहां पर एक पॉजिटिव मरीज प्रोफेसर कॉलोनी इलाके में पाया गया है. वहीं कुछ संदिग्धों की भी जांच की जा रही है, जिसके चलते इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या भोपाल में भी बढ़ने के आसार हैं. इससे पहले जबलपुर में कोरोना वायरस की चपेट में चार लोग आ चुके हैं. अब एमपी में कुल मिलाकर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 हो गई है.
तीन दिन पहले लंदन से लौटी थी मरीज
स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों की मानें तो भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली युवती लंदन में लॉ की पढ़ाई कर रही है और वह 17 मार्च की सुबह लंदन से दिल्ली आई थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर युवती की स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था. युवती जब शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंची तो, यहां परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े से संपर्क कर युवती के कोरोना वायरस जांच की मांग की और एम्स में इसे पॉजिटिव पाया गया.
भोपाल की सीमा 72 घंटो के लिए लॉकडाउन
तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल जिले की सीमाओं को 72 घंटे के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान लोग भोपाल से बाहर नहीं जा सकेंगे और ना ही कोई बाहर का व्यक्ति जिले की सीमा में दाखिल हो पाएगा. इससे पहले शनिवार को एमपी के नरसिंहपुर जिले की सीमाओं को अनिश्चितकाल के लिए लॉक डाउन किया गया था. गौरतलब है कि प्रदेश में जबलपुर के रास्ते कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. यहां पर इस वायरस के चार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: देश के 75 जिलों में पूरी तरह तालाबंदी, जानिए- क्या होता है लॉकडाउन?