कोरोना वायरस: बनारस में मां का हुआ निधन, खबर मिलते ही पैदल रायपुर से चला बेटा
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. इसी बीच बनारस में एक शख़्स की मां का निधन हो गया. खबर मिलते ही वह पैदल रायपुर से बनारस के लिए निकल पड़ा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में लोग अपने घरों में बंद हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो बहुत जरूरत पड़ने पर भी अपने प्रदेश में लौट नहीं जा पा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की यातायात की सुविधा बंद है. हालांकि कई खबरें ऐसी भी आ रही है कि कई लोग रोजगार बंद होने की वजह से पैदल ही सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय कर अपने घरों की तरफ लौटने का प्रयास कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुक्रीम की भी ऐसी ही कहानी है. दरअसल मुराकीम की मां का देहांत 25 मार्च को हो गया. मुक्रीम की मां की निधन वाराणसी में हुआ है. मां के दुनिया छोड़ जाने की खबर मिलने के बाद मुराकीम अपने दो दोस्तों विवेक और प्रवीण के साथ पैदल ही रायपुर से वाराणसी के लिए निकल पड़ा. मुराकीम और उसके दोस्त बैकंठपुर तीन दिनों में पहुंचे हैं.
Chhattisgarh: A man, Murakeem (in chequered shirt) is covering the distance from Raipur to UP's Varanasi, along with his two friends, Vivek &Praveen, as his mother passed away in Varanasi on March 25. They reached Baikunthpur in Koriya district from Raipur in 3 days. (27.03.20) pic.twitter.com/tj9aO2swsn
— ANI (@ANI) March 28, 2020
मुराकीम के एक दोस्त ने बताया,'' हमने 20 किलोंमिटर का सफर तय किया है. इस बीच कई लोगों से लिफ्ट भी ली. जब हम बैकुंठपुर पहुंचे तो वहां एक दवाई दुकानदार ने हमारी मदद की. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के कुल अबतक 886 मामले आ गए हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो गई है. देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है.