मध्य प्रदेशः भोपाल में 824 और इंदौर में 923 मरीज मिले, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 6489 मरीज
देश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं.
भोपाल: कोरोना कर्फ्यू का असर संक्रमण की चेन को तोडऩा है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से भोपाल, इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भोपाल में 823 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि इंदौर में 923, ग्वालियर में 497, जबलपुर में 469 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 38306 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, जिसमें 6489 लोगों में संक्रमण पाया गया, वहीं मरने वालों की संख्या 37 है.
भोपाल में आज की स्थिति में एक्टिव केस 5438 है, जबकि इंदौर में 7917 है. पिछले 24 घंटे में सरकार आकड़ों के मुताबिक भोपाल में सिर्फ 3 कोरोना मरीज की मौत हुई है, जबकि विश्राम घाट कमेटियों के आकड़े सरकारी आकड़ों की हवा निकालने के लिए काफी है.
एक तरफ श्मशाम घाट में कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है, वहीं सरकार पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 37 कोरोना मरीजों की मौत होना बता रही है. प्रदेश के 52 जिलों में 6489 कोरोना मरीज मिले है, जबकि प्रदेश की 29 कोरोना जांच पैथालॉजी में 38306 की जांच की गई है.
बता दें कि देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण का मामला 1 करोड़ 35 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं.
पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए आए कोरोना के 1.68 लाख नए केस, 904 लोगों की मौत