नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते चीन में हो रही जनहानि किसी से छुपी नहीं है. वहीं कोरोना वायरस अब दुनिया भर के ऑटोमोबाइल बाजार, खासकर कार बाजार पर भी गहरा आघात पहुंचाने जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में भारत समेत दुनिया भर के कार प्लांटों में उत्पादन थम सकता है या बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
देश दुनिया की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों कोरोना वायरस के अटैक से जूझ रही हैं. अधिकांश ऑटोमोबाइल कंपनियों की सप्लाई चैन में चीन से आने वाले कलपुर्जे शामिल हैं. ऐसे में चीन के वुहान मैं फैले कोरोना वायरस के अटैक से सबसे ज्यादा प्रभावित ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां हैं. जानकारों का कहना है कि बहुत से ऐसे पार्ट्स हैं जैसे सनरूफ, tft और चिप समेत कुछ ऐसे पार्ट हैं जो सिर्फ चीन ही बनाता है और दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियों को सप्लाई करता है.
दूसरी तरफ कार कंपनियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर कार में लगने वाला एक भी कलपुर्जा ना पहुंचे तो कंपनी की कार बनकर बाजार में नहीं पहुंच पाएगी. भारत की अगर हम बात करें तो एमजी मोटर्स कह चुकी है कारों की सप्लाई की टाइमलाइन पर असर पड़ सकता है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कह दिया है कि चीन से कल पुर्जे ना मिलने की वजह से तकरीबन 3000 कारें bs4 मानकों की नहीं बन पा रही हैं. इस वजह से कंपनी को bs4 की टाइमलाइन बढ़ाने की गुहार लगानी पड़ सकती है. वहीं कई कंपनियां अब हर दो-दो घंटे पर कल पुर्जों का इन्वेंटरी लेवल चेक कर रही हैं और कोशिश कर रही हैं की कारों का उत्पादन ना रुके.
दुनिया की तमाम दिग्गज कार कंपनियां, चाहे वो जर्मन हों या जापानी, किसी ना किसी कलपुर्जे के लिए चीन पर निर्भर जरूर हैं. ऐसे में अगर वो एक कलपुर्जा कार प्लांट तक नहीं पहुंचता है तो दुनिया भर में कारों का उत्पादन बेहद बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा.
चीन दुनिया में कल पुर्जों का बड़ा सप्लायर है. 2018 में चीन ने करीब 35 अरब डॉलर के कल पुर्जों का निर्यात किया था. इसी आंकड़े से समझा जा सकता है कि दुनिया भर की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों और खासकर कार कंपनियों की निर्भरता चीन से कितनी ज्यादा हैं. यही वजह है कि अब कार डीलर भी कह रहे हैं कि अगर चीन की स्थिति आने वाले कुछ सप्ताह तक ऐसी ही रहती है तो देश में कारों का उत्पादन प्रभावित हो सकता है जिसके चलते कार शोरूम पर कारें नजर नहीं आएंगी. इसी वजह से कार डीलर कह रहे हैं कि जिन ग्राहकों को शादी ब्याह के लिए कार्य खरीदनी है वह समय रहते ही खरीद ले क्योंकि कारें महंगी तो होंगी ही और साथ ही कारों की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
यूपीः हापुड़ में MBA की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस