नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर नोएडा में एक ई-मेल सर्विस शुरू की गई है. इस ई-मेल सर्विस की मदद से नोएडा प्रशासन लोगों से आस-पास कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी मांगेगा. जिससे लोगों की मदद की जा सके और संक्रमित लोगों को आम लोगों से अलग रखा जा सके.


जिला प्रशासन ने जो ई- मेल आईडी जारी की है वह dmgbgncorona@gmail.com है. इस पर कोई भी व्यक्ति ई-मेल करके कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सकता है. इस काम की जिम्मेदारी सब -डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रसून द्विवेदी को दिया गया है. प्रसून द्विवेदी का कहना है कि ई-मेल से प्राप्त जानकारी के बाद तुरंत संक्रमित व्यक्ति के पास पहुंच कर उसकी जांच कराई जाएगी.


साथ ही डॉक्टर्स से संक्रमित व्यक्ति का इलाज करवाया जाएगा. इसके अलावा कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. प्रसून द्विवेदी ने बताया कि लोगों को वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस के चलते एतिहात बरतने की जरूरत है.


क्या कहते हैं आंकड़े


ताजा आकंड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस से अबतक 6 हजार 515 मौतें हुई हैं. कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा 3 हजार 213 मौतें हुईं हैं. चीन के बाद इटली में 1 हजार 809, ईरान में 724, स्पेन में 292, फ्रांस में 127 और अमेरिका में 68 मौतें हुईं हैं. वहीं इससे 1 लाख 69 हजार 415 लोग संक्रमित हैं.


भारत में कोरोना वायरस के अबतक 110 मामले


वहीं, भारत में कोरोना वायरस के अबतक 110 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 32, केरल में 25, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 12, राजधानी दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान में 4, तेलंगाना में तीन, लद्दाख में तीन, जम्मू-कश्मीर में दो, तमिलनाडु,पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज संक्रमित है. बता दें कि भारत में कोरोना से दो मौत हुईं हैं. एक कर्नाटक और दूसरी राजधानी दिल्ली में. देश भर में 42 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है.


अगर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखें तो क्या करें?


अगर आपके बच्चे में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो चिकित्सीय सावधानी बरतें, लेकिन ये बात भी ध्यान में रखें कि अभी मौसम बदल रहा है और कोरोना के लक्षण और आम फ्लू और सर्दी ज़ुकाम के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.


लगातार हाथ धोएं, साफ सफाई का ध्यान रखें और खांसते-छींकते वक्त जरूरी चीजों का खास ख्याल रखें. साथ ही अपने बच्चे के टीकाकरण को समय पर कराते रहें. इससे आपका बच्चा/बच्ची वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमीरियों से बचा रहेगा. अगर आपके बच्चे में लक्षण दिखें तो पब्लिक प्लेस में जानें से बचे ताकि ये दूसरों तक ना फैले.


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश: आधी रात को राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार


Motorola Razr 2019 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत