Lockdown In Telangana Village: देश भर में ओमिक्रोन के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एक तरफ केंद्र सरकार के कान खड़े हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार भी अलर्ट हो चुका है. नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए नागरिक भी सचेत हो चुके हैं. लोग अपने-अपने स्तर पर एहतियात बरतना शुरू कर चुके हैं तो वहीं प्रशासन की कोशिश है कि यह वायरस ज्यादा न फैले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाने लगे हैं. ओमिक्रोन के नए लहर को देखते हुए तेलंगाना के लोगों में चिंता ज्यादा बढ़ गई है. इसी क्रम में वहां के एक गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन का एलान किया है.


ग्रामिणों ने यह फैसला इसलिए लिया है कि गांव में ओमिक्रोन के मामलों में वृद्धि न हो. दरअसल, मामला तब सामने आया जब हाल में दुबई से लौटा एक शख्स ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित था. यह व्यक्ति गोरमा का रहने वाला था और राजसाना के मुस्ताबाद मंडल का रहने वाला है. विदेश से लौटा यह वय्क्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित था जिसके बाद उनकी मां और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.


मामले की जानकारी के बाद ग्रामिणों ने एहतियातन कदम उठाया और गांव में स्वैच्छिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी. ग्रामिणों ने मिलकर यह तय कर लिया कि गांव से कोई भी व्यक्ति दस दिनों तक बाहर नहीं जा सकता है और कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है.


कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलाज जारी है इसके अलावा उसके मां और बहन की भी इलाज की जा रही है. नए वेरिएंट के केस को देखते हुए चिकित्सा कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है. मामाल प्रकाश में आने के बाद पीड़ित व्यक्ति से मिलने वालों की पहचान की जा रही है.